डकैती मामले में धनबाद से आभूषण व्यवसायी समेत तीन गिरफ्तार
झरिया : बोकारो पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट 21 निवासी डॉ सरोज कुमार के यहां हुई डकैती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार की देर रात झरिया की सोना पट्टी से व्यवसायी विशाल व आभूषण कारीगर शरद को पकड़ा गया. बोकारो पुलिस झरिया थाना पहुंची और थानेदार उपेंद्र नाथ राय को […]
झरिया : बोकारो पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट 21 निवासी डॉ सरोज कुमार के यहां हुई डकैती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार की देर रात झरिया की सोना पट्टी से व्यवसायी विशाल व आभूषण कारीगर शरद को पकड़ा गया. बोकारो पुलिस झरिया थाना पहुंची और थानेदार उपेंद्र नाथ राय को मामले की जानकारी दी.
बाद में झरिया पुलिस के सहयोग से सोना व्यवसायी विशाल के झरिया स्थित आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. आभूषण कारीगर शरद भी पकड़ा गया. वहीं बस्ताकोला क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने भगवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इससे पूर्व जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से तीन आरोपी पकड़े गये थे. इनलोगों ने बोकारो में लूट व डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई जानकारियां दी थीं. उनकी निशानदेही पर झरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. झरिया थानेदार उपेंद्र नाथ राय ने कहा कि बाेकारो पुलिस तीनों को अपने साथ ले गयी है.