सेक्टर 12 : मोबाइल छिनतई करने वाला युवक पकड़ाया
बोकारो : नगर के सेक्टर 12 बी, बुद्ध मोड़ के समीप मोबाइल छिनतई कर भागने वाले एक युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़ाया युवक सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 3407 निवासी भीमसेन गड़ी है. भीमसेन के पास से छिनतई किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. युवक को बुधवार […]
बोकारो : नगर के सेक्टर 12 बी, बुद्ध मोड़ के समीप मोबाइल छिनतई कर भागने वाले एक युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पकड़ाया युवक सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 3407 निवासी भीमसेन गड़ी है. भीमसेन के पास से छिनतई किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया.
घटना की प्राथमिकी बुद्ध मोड़ निवासी युवक रोहित कुमार ने स्थानीय थाना में दर्ज कराया है. रोहित के अनुसार, वह मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे अपने एक मित्र के साथ आवास से कुछ दूरी पर एक पेड़ के निकट बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहा था. इसी दौरान अचानक स्कूटी (जेएच01बीएक्स-9026) पर सवार युवक आया और झपट्टा मारकर मोबाइल छिनतई कर स्कूटी से भागने लगा. युवक ने शोर मचाया तो स्कूटी का पीछा कर स्थानीय लोगों ने अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.