बहियारपुर टुंडु, मधुबन थाना धनबाद की रहने वाली है युवती
Advertisement
प्रेम में असफल युवती ने दामोदर में लगायी छलांग
बहियारपुर टुंडु, मधुबन थाना धनबाद की रहने वाली है युवती चास : प्रेम में असफल होने पर बुधवार को धनबाद जिला मधुबन थाना क्षेत्र के बहियारडीह टुंडु निवासी 21 वर्षीय पूजा कुमारी (पिता राजेंद्र नोनिया) ने तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी में पुल से छलांग लगा दी. हालांकि नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने उसको […]
चास : प्रेम में असफल होने पर बुधवार को धनबाद जिला मधुबन थाना क्षेत्र के बहियारडीह टुंडु निवासी 21 वर्षीय पूजा कुमारी (पिता राजेंद्र नोनिया) ने तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी में पुल से छलांग लगा दी. हालांकि नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने उसको बचा लिया. वहीं से गुजर रहे सेक्टर नौ निवासी संतोष कुमार व राजीव कुमार बाउरी ने युवती को चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवती एक ऑटो बुक कर मधुबन जा रही थी.
युवती का काफी सामान ऑटो में है, जिसे चास मु पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. युवती का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. उसके आधार कार्ड से पुलिस को युवती की जानकारी मिली. थोड़ा होश आने पर उसने अपना नाम व पता बताया. उसने कहा कि वह जोधाडीह मोड़ आयी थी.
स्थानीय मछुआरों ने बचाया, चास के निजी अस्पताल में हुई भर्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement