शहरी विकास योजनाएं धरातल पर उतारने को करें कार्रवाई

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने गुरुवार को गोपनीय कार्यालय में चास नगर निगम व फुसरो नगर पर्षद की योजनाओं की समीक्षा की. कहा : विकास योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारा जाये. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत पार्क व 14वें वित्त आयोग की संचालित योजनाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 7:19 AM
बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने गुरुवार को गोपनीय कार्यालय में चास नगर निगम व फुसरो नगर पर्षद की योजनाओं की समीक्षा की. कहा : विकास योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारा जाये.
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत पार्क व 14वें वित्त आयोग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की. चास नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया : लगभग 5700 पीएम आवास में अभी तक 3200 आवास पूर्ण हो चुका है. शेष का निर्माण के लिए कार्रवाई चल रही है.
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 460 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीसी ने चास नगर निगम के कचरा प्रबंधन पर चर्चा की. डीसी ने मामले का निष्पादन करते हुए कचरा प्रबंधन की कार्रवाई का निर्देश दिया. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने डीसी चास नगर निगम के भूमि संबंधी समस्या से अवगत कराया. डीसी ने बीएसएल व चास अंचलाधिकारी से इस संबंध में विचार विमर्श करने की बात कही. बैठक में चास नगर निगम के अलावा फुसरो नगर पर्षद के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version