बड़ा खटाल : चाकूबाजी में जख्मी दूसरे किशोर की अस्पताल में मौत, 19 अगस्त को हुई थी सूरज के दोस्त मनीष की मौत

बोकारो : अपने मित्र मनीष को बचाने के दौरान में चाकूबाजी की घटना का शिकार 15 वर्षीय किशोर सूरज की मौत बुधवार की देर रात रांची के मेदांता अस्पताल में हो गयी. 19 अगस्त को हुई घटना के बाद सूरज चार दिनों तक अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष करता रहा. बीजीएच के चिकित्सकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 7:20 AM
बोकारो : अपने मित्र मनीष को बचाने के दौरान में चाकूबाजी की घटना का शिकार 15 वर्षीय किशोर सूरज की मौत बुधवार की देर रात रांची के मेदांता अस्पताल में हो गयी. 19 अगस्त को हुई घटना के बाद सूरज चार दिनों तक अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष करता रहा. बीजीएच के चिकित्सकों ने सूरज को बेहतर इलाज के लिए घटना के दूसरे दिन मेदांता रेफर किया था.
सूरज का शव गुरुवार की सुबह मेदांता अस्पताल से बड़ा खटाल स्थित उसके आवास पहुंचा. शव पहुंचने से पहले ही सूरज के आवास के समीप दर्जनों की संख्या में लोग जमा हो गये थे. सूरज के शव का अंतिम संस्कार चास स्थित गरगा घाट में किया गया.
शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी मां व बहन
सूरज का शव पहुंचते ही उसकी पांचों बहनें, मां व रिश्तेदार दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक अपनी पांच बहनों में इकलौता भाई था. वह निजी से मैट्रिक की परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था. सूरज का शव पहुंचते ही माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया.
c

Next Article

Exit mobile version