CM रघुवर दास व राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने किया बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास
बोकारो : भारत सरकार के रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बोकारो के हवाई अड्डे से व्यावसायिक घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने वाली है. इसी के तहत विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया. समारोह का आयोजन बोकारो हवाई अड्डा में पर […]
बोकारो : भारत सरकार के रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बोकारो के हवाई अड्डे से व्यावसायिक घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने वाली है. इसी के तहत विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया. समारोह का आयोजन बोकारो हवाई अड्डा में पर किया गया था.
रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 38.50 करोड़ की लागत से इस एयरपोर्ट को 3 महीने में तैयार किया जायेगा. शुरुआती दौर में बोकारो एयरपोर्ट से 80 सीटर व्यवसायिक विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी जायेगी. जिससे यहां से दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े महानगरों से सीधी उड़ान भरी जायेगी. वर्तमान एयरपोर्ट में आवश्यकतानुसार बदलाव करने की कार्रवाई शुरू हो रही है. 13 करोड़ की लागत से रनवे, 07 करोड़ रुपये कर लागत से बाउंड्रीवॉल आदि को दुरुस्त किया जायेगा. पैसेंजर लाउंज आदि के निर्माण में लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.