बोकारो : चार शादीशुदा युवकों ने एक युवती के घर में घुस कर सात माह पूर्व सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता गर्भवती हो गयी तो आरोपियों की पत्नियों ने युवती को एक चिकित्सक के पास ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया.
मामला बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा का है. पीड़िता के रिश्तेदार के आवेदन पर सोमवार को बालीडीह थाना में दर्ज की गयी. इसमें नरकरा के जीतलाल मांझी, जगदीश मांझी, महादेव टूड्डू, परमेश्वर टूड्डू व इनकी पत्नियों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया है.
पीड़िता यहां अपने एक रिश्तेदार के घर में रहती है. सात माह पूर्व चारों अभियुक्तों ने उसके घर में घुस कर हथियार का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी देने पर पीड़िता के परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके कारण पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी.
इधर, पीड़िता सात माह की गर्भवती हो गयी. मामले को लेकर पंचायती भी हुई, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका. इधर, मामले को दबाने के लिए अभियुक्तों की पत्नियों ने 22 अगस्त को पीड़िता को उसके घर से लेकर किसी डॉक्टर के पास गयी और ऑपरेशन करा कर गर्भपात करा दिया गया. 24 अगस्त को पीड़िता गांव लाकर उसके घर के बाहर छोड़ दिया.
महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
बोकारो. राज्य में नाबालिग बच्चियों, छात्राओं व महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे गैंगरेप, हत्या व शोषण के विरोध में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च सेक्टर-4 जिला कार्यालय से गांधी प्रतिमा स्थल तक गया. नेतृत्व कर रही अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि राज्य के बाल गृह, अनाथ आश्रम और नारी निकेतनों को सुरक्षा प्रदान किया जाये, ताकि वहां पर रह रही महिलाएं व छात्राएं सुरक्षित रह सके. कैंडल मार्च में संगीता तिवारी, धर्मशीला त्रीपाठी, फुलवा देवी, रीना देवी, लक्ष्मी कुमारी, निर्मला देवी, अजमिना खातुन, सुनीता पाठक, छाया देवी, आरती देवी आदि शामिल थीं.
दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के चैताटांड़ की एक 22 वर्षीया युवती से दुष्कर्म के आरोप में तुपकाडीह निवासी अजय कुमार महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. प्राथमिकी युवती के आवेदन पर दर्ज की गयी है. युवती के अनुसार, अजय महतो से उसकी दोस्ती चार वर्ष पुरानी है. उसने शादी करने का झांसा देकर उसके घर और दोस्त के घर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया. रविवार की रात को वह फोन कर उसके घर आया. उसके परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और अजय को कमरे से गिरफ्तार किया. युवती के अनुसार, पकड़े जाने के बाद अजय शादी करने से इनकार कर रहा है.