बोकारो में बनेगा ऑफिसर्स क्लब एक एकड़ भूमि की है आवश्यकता
उपायुक्त के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरू बोकारो : बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए एक ऑफिसर्स क्लब का निर्माण किया जायेगा. बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. डीसी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को ऑफिसर्स क्लब के लिए एक एकड़ भूमि चिह्नित करने […]
उपायुक्त के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरू
बोकारो : बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए एक ऑफिसर्स क्लब का निर्माण किया जायेगा. बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. डीसी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को ऑफिसर्स क्लब के लिए एक एकड़ भूमि चिह्नित करने व निर्माण आदि के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. भूमि चिह्नित करने व प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरू हो गयी है.
बीएसएल से भूमि की डिमांड : ऑफिसर्स क्लब के निर्माण के लिए लगभग एक एकड़ भूमि की आवश्यकता है. जिला प्रशासन भूमि की मांग बीएसएल से करेगा. भूमि सेक्टर 1 या आसपास के इलाके में स्थित होगी. जिला प्रशासन ने डीसी आवास के आसपास भूमि का निरीक्षण भी किया है.
सेक्टर 11 के कचरे का निष्पादित कराये बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बीएसएल के सीइओ पीके सिंह को सेक्टर 11 जाने वाली सड़क के किनारे जमा कचरे के अंबार को निष्पादित करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में डीसी ने कहा है कि सेक्टर 11 जाने वाली सड़क के किनारे शहर का सारा कचड़ा डंप किया जाता है. इससे आसपास के इलाके में कई तरह की संक्रामक बीमारी भी फैल सकती है. उपायुक्त ने बीएसएल से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
कार्यक्रम आयोजित करने में परेशानी
जिला प्रशासन को किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कार्यक्रम करने की स्थिति में बीएसएल अथवा प्राइवेट हॉल में आयोजन करना पड़ता है. क्लब के निर्माण के बाद इस प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
क्लब में होंगी क्या-क्या सुविधाएं
ऑफिसर्स क्लब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. क्लब में बैठने की व्यवस्था, टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट, जिम, स्नैक्स काउंटर, स्वीमिंग पुल आदि सुविधाएं रखने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जहां शाम में क्लब के मेंबर रिफ्रेश हो सकेंगे.
उपायुक्त की ऑफिसर्स क्लब निर्माण कराने की की योजना है. उन्होंने जिला मुख्यालय में ऑफिसर्स क्लब की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव तैयार करने व भूमि के लिए बीएसएल से अधियाचना करने का निर्देश दिया है.
संदीप कुमार, डीआरडीए निदेशक सह डीसी के विशेष कार्य पदाधिकारी,बोकारो