14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोल इंडिया में 11वां वेतन समझौता रहा इस साल की सबसे उपलब्धि

इस वर्ष जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक में कोयला कंपनियों में सरप्लस आवास को सेवानिवृत्त कोलकर्मियों एवं ठेका मजदूरों को देने के लिए ज्वाइंट कमेटी गठित करने पर सहमति भी बनी.

बोकारो : कोयला उद्योग के लिए गुजरता वर्ष 2023 कई मायने में उपलब्धियों भरा रहा. लगभग 2.32 लाख कोलकर्मियों के लिए 11वां वेतन समझौता सबसे बड़ी उपलब्धि रही. 20 मई 2023 को फाइनल एग्रीमेंट पर पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने हस्ताक्षर किया. इस वेतन समझौता के तहत कोयला मजदूरों को 19 फीसदी एमजीबी के अलावा पहली बार पितृत्व अवकाश के अलावा अंबेडकर जयंती पर एक दिन की छुट्टी दी गयी. 11वां वेतन समझौता में कोलकर्मियों का बेसिक कोयला अधिकारियों से अधिक हो जाने के कारण कई कोयला अधिकारियों ने जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी. इस बीच कोलकर्मियों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही तथा उनके मासिक वेतन भुगतान पर कुछ दिन के लिए कोल इंडिया ने रोक भी लगा दी. बाद में न्यायालय द्वारा मासिक वेतन भुगतान किये जाने के दिये गये निर्देश के बाद मामला शांत हुआ. इस वर्ष कोलकर्मियों को अब तक का सर्वाधिक सालाना बोनस (एसग्रेसिया) 85 हजार रुपये मिला. 11वां वेतन समझौता की अंतिम दो बैठकों में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) भी कोलकाता हाइकोर्ट द्वारा कोल इंडिया को दिये गये निर्देश के बाद बतौर जेबीसीसीआइ सदस्य के रूप में शामिल हुआ तथा वेज एग्रीमेंट पर फेडरेशन के नेताओं ने भी हस्ताक्षर किया. इस वर्ष जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक में कोयला कंपनियों में सरप्लस आवास को सेवानिवृत्त कोलकर्मियों एवं ठेका मजदूरों को देने के लिए ज्वाइंट कमेटी गठित करने पर सहमति भी बनी.

कोल इंडिया को मिला नया चेयरमैन, कोयला मंत्रालय को कोल सचिव

इस वर्ष कोल इंडिया में नये चेयरमैन के रूप में सीसीएल के पूर्व सीएमडी पीएम प्रसाद का चयन हुआ और एक जुलाई को उन्होंने पदभार ग्रहण किया. वहीं नये कोल सचिव के रूप में अमृत लाल मीणा ने पदभार ग्रहण किया. इस साल कोल इंडिया के कई अधिकारी सीएमडी व डीटी के पद पर चयनित हुए. इसमें सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) बी साइ राम एनसीएल के सीएमडी पद के लिए चयन किये गये. इसके अलावा डब्लूसीएल के नये सीएमडी के रूप में जयप्रकाश द्विवेदी व एमसीएल के नये सीएमडी के रूप में उदय कांत कांबले का चयन पीइएसबी ने किया. जबकि सीसीएल के नये डीटी पद के लिए हर्ष दुहान का चयन किया गया.

Also Read: धनबाद : कोलकर्मियों का रिवाइज एचआरए जून 2023 से लागू, कोल इंडिया ने जारी अधिसूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें