समस्याओं से बेरमो की जनता त्रस्त : बेनीलाल
बंद कोलियरियों को चालू करे प्रबंधन : नरेश फुसरो : विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन एवं झामुमो उलगुलान ने गुरुवार को सीसीएल बीएंडके व ढोरी एरिया कार्यालय तथा नप कार्यालय फुसरो के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद बीएंडके प्रबंधन को 19 सूत्री, ढोरी प्रबंधन को 12 सूत्री तथा फुसरो नप […]
बंद कोलियरियों को चालू करे प्रबंधन : नरेश
फुसरो : विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन एवं झामुमो उलगुलान ने गुरुवार को सीसीएल बीएंडके व ढोरी एरिया कार्यालय तथा नप कार्यालय फुसरो के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद बीएंडके प्रबंधन को 19 सूत्री, ढोरी प्रबंधन को 12 सूत्री तथा फुसरो नप को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. बीएंडके में झाकोमयू के एरिया सचिव विश्वनाथ तुरी व झामुमो उलगुलान के जिलाध्यक्ष रंजीत महतो, ढोरी प्रक्षेत्र में एरिया सचिव नरेश महतो तथा नप कार्यालय में नगर अध्यक्ष बिरन लोहार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. नप कार्यालय में सभा में मुख्य अतिथि झामुमो (उ.) के केंद्रीय महासचिव एवं झाकोमयू के जोनल सचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो के सपनों को साकार करने के लिए झामुमो उलगुलान ने बेरमो से आंदोलन की शुरुआत की है.
झारखंड विनाश के कगार पर है. झारखंड में राज्य का नहीं बल्कि सत्ताधारी नेताओं, मंत्री, सांसद व विधायक का विकास हो रहा है. सीसीएल में विस्थापितों एवं कामगारों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है. कायाकल्प के कार्यों में घालमेल हो रहा है. प्रखंड व फुसरो नगर की जनता समस्याओं से त्रस्त है. स्व. बिनोद बाबू के पुत्र चंद्रशेखर महतो ने कहा कि पूरे राज्य की जनता को जगाने का काम किया जायेगा. शिबू सोरेन ने झामुमो पर कब्जा कर लिया है. नगर अध्यक्ष बिरन लोहार ने कहा कि फुसरो नप नगर के नागरिकों को पानी, बिजली, स्वच्छता, चिकित्सा आदि समुचित सुविधाएं दे. उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में सीसीएल व नप से जो काम होता है उसमें दोनों जगह के संवेदक अपना काम दिखाकर सरकार की राशि का दुपयोग कर रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
प्रदर्शन में सचिव कृष्णा थापा, शंभूनाथ महतो, जयकुमार टुडू, मधु पासवान, गिरधारी महतो, दिगंबर महतो, देवानंद रवानी, हेमलाल महतो, तरूण बाउरी, छोटेलाल गुप्ता, मुकेश चौहान, अशोक महतो, फिरोज खान, इमतियाज खान, बबलू, नीलकंठ महतो, प्रेमचंद महतो, बिगन सोनी, राजेश महतो, बिरू गिरि, मुनीलाल महतो, जगदीश महतो, सरयू महतो, बसंती देवी, रूपा देवी, किरण देवी, अलिया देवी, कुंती देवी, शांति देवी, मीना देवी, रेखा देवी सहित सैकड़ों शामिल थे.
बीएं़डके व ढोरी एरिया : इधर, सीसीएल बीएंडके व ढोरी एरिया कार्यालय में प्रदर्शन के बाद सभा में झाकोमयू के ढोरी एरिया सचिव नरेश महतो ने कहा कि सीसीएल की बंद पिछरी कोलियरी, अंगवाली कोलियरी व डीआरएंडआरडी को अविलंब चालू करने की दिशा में प्रबंधन पहल करे ताकि विस्थापितों को रोजगार की सुविधा मिले. सीसीएल द्वारा अधिग्रहीत जमीन के बदले विस्थापितों को नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास दिया जाय. सीसीएल कर्मियों के आवास व नाली की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था की जाय. वर्षों से संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मियों का तबादला किया जाय. सीएसआर से विस्थापित गांवों का विकास किया जाय. झाकोमयू के एरिया सचिव विश्वनाथ तुरी व झामुमो उलगुलान के जिलाध्यक्ष रंजीत महतो ने कहा कि बीएंडके एरिया में अधिग्रहीत जमीन का प्रबंधन द्वारा लंबे समय से उपयोग नहीं किया जा रहा है उक्त जमीन को रैयतों को लौटा दिया जाय. कॉलोनियों में हुए कायाकल्प के कार्यों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाय.