पीएनबी बोकारो सर्किल कार्यालय में आग, 1.68 करोड़ की क्षति
बोकारो : सेक्टर चार के पंजाब नेशनल बैंक के बोकारो सर्किल कार्यालय में बुधवार की देर रात को भीषण आग लग गयी. इसमें बैंक को निजी तौर पर 01 करोड़ 68 लाख 35 हजार 318 रुपया का नुकसान होने का अंदाजा है. हालांकि ग्राहक संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. इससे पहले की […]
बोकारो : सेक्टर चार के पंजाब नेशनल बैंक के बोकारो सर्किल कार्यालय में बुधवार की देर रात को भीषण आग लग गयी. इसमें बैंक को निजी तौर पर 01 करोड़ 68 लाख 35 हजार 318 रुपया का नुकसान होने का अंदाजा है. हालांकि ग्राहक संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. इससे पहले की आग की लपटें सर्किल ऑफिस के निचले तल पर स्थित पीएनबी सेक्टर चार शाखा तक पहुंचती, आग पर काबू पा लिया गया.
देर रात 12 बजे लगी आग, ग्राहक संपत्ति को नुकसान नहीं, दमकल की सात गाड़ियाें को आग बुझाने में लगे तीन घंटे
चीफ मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी
चीफ मैनेजर सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने सेक्टर चार थाना में घटना संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया आग लगने और धुआं निकलने के कारण फायर अलार्म बजने लगा. इससे पीएनबी सर्किल ऑफिस व सेक्टर चार शाखा में तैनात सुरक्षा प्रहरियों को जानकारी मिली. रात 12:05 बजे सुरक्षा प्रहरियों ने बैंक के अधिकारियों को सूचना दी. फौरन बाद झारखंड सरकार और बीएसएल के अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. 12:20 बजे दमकल की सात गाड़ियां (02 बोकारो अग्निशमन, 02 चास अग्निशमन व 03 बीएसएल अग्निशमन) घटनास्थल पहुंचीं.