पेटरवार में झामुमो प्रखंड कमेटी का विस्तार
पोकलेन चालक की मौत, घंटों रोड जाम अज्ञात वाहन के धक्के से सीसीएलकर्मी घायल, रेफर कथारा/जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-फुसरो मार्ग पर जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में सीसीएलकर्मी मुन्ना रविदास (50) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों व केबी कॉलेज के छात्रों ने उन्हें […]
पोकलेन चालक की मौत, घंटों रोड जाम
अज्ञात वाहन के धक्के से सीसीएलकर्मी घायल, रेफर
कथारा/जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-फुसरो मार्ग पर जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में सीसीएलकर्मी मुन्ना रविदास (50) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों व केबी कॉलेज के छात्रों ने उन्हें कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. डॉ मेघनारायण राम व डॉ एसके सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पाकर बोकारो थर्मल पुलिस ने वहां पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घायल कर्मी कथारा एरिया की गोविंदपुर परियोजना में पीआरडब्लू के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार को वह जारंगडीह में वीटीसी ट्रेनिंग के बाद पैदल अपने घर गोमिया के बांध गांव स्थित दुधमटिया लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये.