डॉ प्रकाश पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
चास : चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने जेवीएम नेता डॉ प्रकाश के खिलाफ शनिवार को सरकारी कार्य में बाधा डालने व अन्य मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश चास सीओ वंदना सेजवलकर को दिया है. एसडीएम ने बताया कि जेवीएम नेता बिना आदेश के ही बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे […]
चास : चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने जेवीएम नेता डॉ प्रकाश के खिलाफ शनिवार को सरकारी कार्य में बाधा डालने व अन्य मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश चास सीओ वंदना सेजवलकर को दिया है. एसडीएम ने बताया कि जेवीएम नेता बिना आदेश के ही बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.