अक्षय की अपील
मुंबई: अपनी आगामी फिल्म ‘वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक छोटी वीडियो क्लिप बनाई है जिसमें दर्शकों से सिनेमाघरों के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने की अपील की है. मिलन लूथिया द्वारा निर्देशित सीक्वेल में एक गैंगस्टर शोएब की भूमिका […]
मुंबई: अपनी आगामी फिल्म ‘वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक छोटी वीडियो क्लिप बनाई है जिसमें दर्शकों से सिनेमाघरों के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने की अपील की है.
मिलन लूथिया द्वारा निर्देशित सीक्वेल में एक गैंगस्टर शोएब की भूमिका निभाने वाले कुमार इस वीडियो में फिल्म के गैंगस्टर की भूमिका में ही नजर आएंगे. यह क्लिप शुक्रवार से पीवीआर थिएटर्स में दिखाई जाएगी.कुमार ने कहा कि इस क्लिप में फिल्म में मेरा किरदार शोएब दर्शकों से सिनेमाघरों में मोबाइल का उपयोग नहीं करने की आग्रह करेगा.