पर्यवेक्षी कौशल प्रतियोगिता में बीएसएल फर्स्ट
ऑपरेशन एवं प्रोडक्शन कैटेगरी मेंं बीएसएल थर्ड बोकारो : भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से आयोजित 18वें राष्ट्रीय पर्यवेक्षी कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता के ‘द पार्क होटल’ में किया गया. इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आइटीसी, हिंडाल्को, एक्साइड, सेल के राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट व बोकारो स्टील प्लांट जैसे विभिन्न […]
ऑपरेशन एवं प्रोडक्शन कैटेगरी मेंं बीएसएल थर्ड
बोकारो : भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से आयोजित 18वें राष्ट्रीय पर्यवेक्षी कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता के ‘द पार्क होटल’ में किया गया. इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आइटीसी, हिंडाल्को, एक्साइड, सेल के राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट व बोकारो स्टील प्लांट जैसे विभिन्न संस्थाओं के लगभग 70 टीमों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में इन कर्मियों ने बढ़ाया बीएसएल का मान : प्रतियोगिता में बोकारो स्टील प्लांट की दो टीमें रिपेयर व अनुरक्षण कैटेगरी में ऑपरेटिव (स्ट्रक्चरल शॉप) कपूर रंजन, ऑपरेटिव (सीबीआरएस) रवि कुमार सिन्हा व ऑपरेटिव (आइसीएफ) केके नेरोने को प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऑपरेशन व प्रोडक्शन कैटेगरी मेंं कोक ओवन विभाग के ऑपरेटिव एलवी सिंह, ओटीटी चंदन कुमार द्विवेदी व वरीय ऑपरेटर जितेंद्र कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
बीएसएल को पहली बार प्रथम स्थान पाने का गौरव : भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में सेल-बोकारो स्टील प्लांट को पहली बार प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त हुआ है. दोनों टीम को बीएसएल प्रबंधन ने बोकारो स्टील परिवार की तरफ से बधाई दी है.