इआइसीसी कंपनी में सर्वे-छापा
चास : आयकर विभाग धनबाद की ओर से मंगलवार को जोधाडीह मोड़ स्थित इआइसीसी कंपनी में सर्वे-छापेमारी की गयी. प्रक्षेत्र-एक के सहायक आयकर आयुक्त मानस मंडल की देखरेख में कंपनी में छापेमारी की गयी. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. आयकर की टीम ने कंपनी से जुड़े दस्तावेज व कंप्यूटरों की जांच की. बताया […]
चास : आयकर विभाग धनबाद की ओर से मंगलवार को जोधाडीह मोड़ स्थित इआइसीसी कंपनी में सर्वे-छापेमारी की गयी. प्रक्षेत्र-एक के सहायक आयकर आयुक्त मानस मंडल की देखरेख में कंपनी में छापेमारी की गयी. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. आयकर की टीम ने कंपनी से जुड़े दस्तावेज व कंप्यूटरों की जांच की. बताया जाता है कि इस कंपनी में अशोक तनेजा, कमल तनेजा व चंद्रमोहन तनेजा पार्टनर हैं. कंपनी सरकारी लोकउपकरण व एनएचएआइ में ठेका का काम मुख्य रूप से करती है.
प्राइमरी व मिडिल स्कूल के शिक्षकों को नौ वर्षों से नहीं मिल रहा सम्मान
क्या कहते हैं शिक्षक
विभाग शिक्षकों को सम्मान देने के प्रति गंभीर नहीं है. इसके कारण शिक्षिकों में दिनों दिन प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है. शिक्षिक हित में उत्कृष्ट सम्मान देने की जरूरत है.
दिनेश प्रसाद साहू
समय-समय पर शिक्षकों को सम्मान दिलाने के लिये संघ की ओर से आवाज उठायी जाती है. और संगठन का साथ नहीं मिलने से सम्मान नहीं मिल पा रहा है.
गौतम सिंह, महासचिव,
बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ
विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिये शिक्षकों को हर वर्ष सम्मानित करने की जरूरत है. लेकिन सम्मानित नहीं करके अन्याय किया जा रहा है.
राजेश सिन्हा, महासचिव, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बोकारो
शिक्षकों को सम्मान दिलाने के लिये राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष अधिसूचना जारी की जाती है, लेकिन जिला में इस अधिसूचना को महत्व नहीं दिया जाता है.
राममूर्ति ठाकुर, प्रदेश महामंत्री, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ
शिक्षकों को सम्मान देने के लिये जिला की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रयास किया जाता है. प्रखंड व जिला स्तरीय उत्कृष्ट सम्मान पाने के लिये किसी भी शिक्षक द्वारा समय पर अपना प्रोफाइल जमा नहीं किया जाता है. जबकि राज्य स्तरीय सम्मान के लिये प्रत्येक वर्ष शिक्षकों की सूची भेजी जाती है.
वीणा कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो