स्कूल से 11 कंप्यूटर सेट समेत अन्य सामान चोरी

एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया, की जा रही पूछताछ कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय, हरनाद से सोमवार की रात को 11 कंप्यूटर सेट समेत अन्य सामान चोरी हो गये. चोर कंप्यूटर कक्ष का वेंटिलेशन तोड़ कर घुसे थे. इसके बाद कमरे के दरवाजे पर अंदर और बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 5:44 AM

एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया, की जा रही पूछताछ

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय, हरनाद से सोमवार की रात को 11 कंप्यूटर सेट समेत अन्य सामान चोरी हो गये. चोर कंप्यूटर कक्ष का वेंटिलेशन तोड़ कर घुसे थे. इसके बाद कमरे के दरवाजे पर अंदर और बाहर से लगे ताला को तोड़ कर सारा सामान ले गये़ चोरी हुए अन्य सामानों में एक प्रोजेक्टर, आठ बैट्री, यूपीएस, स्टेबलाइजर समेत कंप्यूटर से जुड़े अन्य उपकरण शामिल हैं. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे विद्यालय खुलने के बाद कंप्यूटर शिक्षक उस कक्ष को खोलने गये तो चोरी का पता चला. घटना की सूचना प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार झा ने कसमार पुलिस को दी़
थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एअसआइ निरंजन कुमार, एसएसआइ राजेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की़ इस दौरान विद्यालय से थोड़ी दूर तालाब और आम बागान के किनारे चोरी की गयी दो बैट्री और प्रोजेक्टर बोर्ड गिरा हुआ मिला. इसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है़ उससे पूछताछ की जा रही है़ इधर, प्राचार्य ने बताया कि इससे पूर्व छह नवंबर 2017 को भी विद्यालय से स्टेबलाइजर की चोरी हुई थी़ इस विद्यालय से सटे मध्य विद्यालय और आदिवासी छात्रावास में भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी है़

Next Article

Exit mobile version