15 अक्तूबर तक चालू हो जायेगा फुदनीडीह सब-स्टेशन : एसी

नगर विकास समिति काे दिया आश्वासन चास : फुदनीडीह सब-स्टेशन 15 अक्तूबर तक चालू कर दिया जायेगा. इसके निर्माण का कार्य बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. इस सब स्टेशन में चार टॉवर पोल बनाना है, जिसका 15 सितंबर तक सामान मिल जायेगा. रेलवे क्रॉसिंग के लिए डीआरएम आद्रा से आदेश प्राप्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 4:49 AM

नगर विकास समिति काे दिया आश्वासन

चास : फुदनीडीह सब-स्टेशन 15 अक्तूबर तक चालू कर दिया जायेगा. इसके निर्माण का कार्य बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. इस सब स्टेशन में चार टॉवर पोल बनाना है, जिसका 15 सितंबर तक सामान मिल जायेगा. रेलवे क्रॉसिंग के लिए डीआरएम आद्रा से आदेश प्राप्त हो गया है. शीघ्र ही रेलवे क्राॅसिंग पर भी तार लगाने का काम शुरू होगा. यह बातें चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रतोष कुमार ने नगर विकास समिति के प्रतिनिधि मंडल से कही. शनिवार को समिति का एक प्रतिनिधिमंडल चास-बोकारो की बिजली समस्याओं पर अधीक्षण अभियंता से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे.

प्रतिनिधि मंडल ने फुदनीडीह सब स्टेशन का निर्माण कार्य के विलंब होने पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया. समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने बताया कि पिछले 22 जून को अधीक्षण अभियंता के साथ हुई बैठक में उन्होंने छह जुलाई तक फुदनीडीह सब स्टेशन का कार्य पूर्ण कर उसका स्विच ऑन करने की बात कही थी. लेकिन यह कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण चास-बोकारो की जनता में आक्रोश है. श्री मुन्ना ने कहा कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए समिति ने तय किया है

कि या तो संवेदक के ऊपर विद्युत विभाग कठोर कार्रवाई करें, या सबस्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें. अन्यथा समिति की ओर से अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने का काम किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में समिति के मार्गदर्शन सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, कौशल किशोर, अशोक जगनानी, कुमार जीतेंद्र सिंह, अतीश कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, अरविंदर सिंह भाटिया, रामभजन सिंह, गौरी शंकर सिंह, रामाशंकर सिंह, दयाल बाउरी, नरोत्तम झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version