प्लेटफॉर्म पर मिला रेलकर्मी का शव

बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गुरुवार की सुबह रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आशीष कुमार गोस्वामी (54 वर्ष) का शव मिला. सूचना मिलते ही शव को जीआरपी ने बरामद कर लिया. आशीष बोकारो रेलवे स्टेशन में ट्रैक्शन कर्मचारी हैं. रेलवे कॉलोनी स्थित आवास संख्या डीएस2/146इ में अकेले रहते थे. थानेदार सराफत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 10:31 AM

बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गुरुवार की सुबह रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आशीष कुमार गोस्वामी (54 वर्ष) का शव मिला. सूचना मिलते ही शव को जीआरपी ने बरामद कर लिया. आशीष बोकारो रेलवे स्टेशन में ट्रैक्शन कर्मचारी हैं.

रेलवे कॉलोनी स्थित आवास संख्या डीएस2/146इ में अकेले रहते थे. थानेदार सराफत अली खान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि आशीष की मौत कैसे हुई. मृतक के मुख से नीला रंग का तरल पदार्थ निकल रहा था.

पुलिस कयास लगा रही है कि नशे की लत के कारण आशीष ने किसी जहरीला तरल पदार्थ का सेवन कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को झालदा में फोन कर सूचना दे दी है.

Next Article

Exit mobile version