profilePicture

पुलिस की सक्रियता से ताइक्वांडो खिलाड़ी 12 घंटे में बरामद

बोकारो: चीरा चास निवासी सरविंद कुमार की 20 वर्षीय पुत्री ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रीति को बिहार पुलिस ने जहानाबाद स्थित पुनपुन स्टेशन से बरामद कर लिया. पुलिस की सक्रियता की वजह से अपहरण की सूचना के 12 घंटे के अंदर ही प्रीति की बरामदगी हो गयी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 10:31 AM

बोकारो: चीरा चास निवासी सरविंद कुमार की 20 वर्षीय पुत्री ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रीति को बिहार पुलिस ने जहानाबाद स्थित पुनपुन स्टेशन से बरामद कर लिया. पुलिस की सक्रियता की वजह से अपहरण की सूचना के 12 घंटे के अंदर ही प्रीति की बरामदगी हो गयी.

प्रीति को लेकर बोकारो पुलिस गुरुवार की रात लौट आयी. घटना के संबंध में प्रीति से पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रीति ने पुलिस को बताया है कि अपहरण की झूठी कहानी उसने खुद गढ़ी थी. दरअसल उसका अपहरण ही नहीं हुआ था.

वह दोपहर तीन बजे अकेले टेंपो पकड़ कर बोकारो रेलवे स्टेशन गयी. स्टेशन पर जन शताब्दी ट्रेन लेट थी. इस कारण वह स्टेशन पर एक घंटा रूकी. जन शताब्दी आने पर वह ट्रेन पकड़ कर जहानाबाद स्थित अपने मामा के घर जा रही थी. घर से लगातार फोन आ रहा था. इस कारण उसने परिजनों को अपने अपहरण की झूठी कहानी बता दी. उसे पता नहीं था कि यह मामला इतना अधिक गंभीर हो जायेगा. उसने परिजनों को बताया था कि बोलेरो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है. एसपी जितेंद्र कुमार सिंह भी पिंकी से पूछताछ कर रहे हैं.

शाम से देर रात तक पुलिस रही परेशान
पिंकी के अपहरण की जानकारी जैसे ही सेक्टर छह थाना को मिली. थानेदार वशिष्ठ रविदास ने एसपी जितेंद्र कुमार सिंह को इसकी सूचना दी. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. शाम को ही वायरलेस पर सभी डीएसपी, थानेदारों को गहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने टेक्निकल सेल को भी मामले में सक्रिय कर दिया. दूसरी ओर जिले में चार चक्का वाहनों की जांच गहनता से की जाने लगी. बुधवार की आधी रात तक बोकारो एसपी बिहार के जहानाबाद एसपी से लगातार संपर्क में रहे. जब जहानाबाद पुलिस ने प्रीति के बरामद होने की सूचना दी तब एसपी ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version