गोमिया में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

गोमिया : गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की रात लगभग आठ बजे हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. गोमिया रेलवे स्टेशन के थाना प्रभारी यदु टुडू के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास में एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 10:42 PM

गोमिया : गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की रात लगभग आठ बजे हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. गोमिया रेलवे स्टेशन के थाना प्रभारी यदु टुडू के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास में एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी है और पुलिस यह जानकारी प्राप्‍त कर रही है कि उक्त युवक कहां का रहने वाला है और किस हालत में यह किस ट्रेन से गिरा है.

चर्चा है कि उक्त युवक का ससुराल साड़म में है और वह ट्रेन से उतरकर अपने ससुराल जा रहा था. जानकारी के अनुसार हावड़ा-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का गोमिया स्टेशन में ठहराव नहीं है और चर्चा है कि गोमिया रेलवे स्टेशन में ट्रेन के धीरे होने पर वह उतर रहा था कि एकाएक वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

Next Article

Exit mobile version