आर्म्स एक्ट के मामले में शाहनवाज के घर की कुर्की
बोकारो : माराफारी पुलिस ने शनिवार को आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे अपराधी शाहनवाज के सिवनडीह स्थित घर की कुर्की जब्ती की. शाहनवाज के विरुद्ध हाइ कोर्ट ने जुलाई माह में ही कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया था. बता दें कि शस्त्र अधिनियम के तहत सत्रवाद संख्या 9/18 लंबित था. इस […]
बोकारो : माराफारी पुलिस ने शनिवार को आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे अपराधी शाहनवाज के सिवनडीह स्थित घर की कुर्की जब्ती की. शाहनवाज के विरुद्ध हाइ कोर्ट ने जुलाई माह में ही कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया था. बता दें कि शस्त्र अधिनियम के तहत सत्रवाद संख्या 9/18 लंबित था. इस मामले में अपराधी शाहनवाज कई महीनों से फरार चल रहा था.
मामले को लेकर न्यायालय ने पूर्व में गिरफ्तारी वारंट भी निर्गत किया था. लेकिन शहनवाज न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया और न ही बोकारो पुलिस उसे गिरफ्तार सकी.
शनिवार को एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर माराफारी थाना पुलिस ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में बंद पड़े घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई संपन्न करायी. इस दौरान पुलिस घर में रखे सभी सामानों को जब्त कर थाने ले गयी. बताया जाता है कि कुछ समय पूर्व से शाहनवाज सपरिवार अपने पैतृक गांव बिहार के सिवान चला गया है.
