बरमसिया के लाभुकों से 21 को सीधी बात करेंगे प्रधानमंत्री
चंदनकियारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को बरमसिया उप स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधी बात करेंगे. योजना को लेकर 23 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची आ रहे हैं. लाभुकों से सीधी बात के लिए जिले के अन्य कई केंद्रों के साथ चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया […]
चंदनकियारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को बरमसिया उप स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधी बात करेंगे. योजना को लेकर 23 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची आ रहे हैं.
लाभुकों से सीधी बात के लिए जिले के अन्य कई केंद्रों के साथ चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया उप स्वास्थ्य केंद्र को चयनित किया गया. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को चास एसडीओ सतीश चंद्र और बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता ने केंद्र का निरीक्षण किया.
उन्होंने केंद्र में सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लाल कार्ड और पीला कार्ड धारकों के परिवार को एक वर्ष के लिए पांच लाख रुपया की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की जायेगी.