बालीडीह : नमकीन फैक्ट्री में लगी आग
बोकारो : बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रविवार को चिप्स व नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री फेंटास्टिक में आग लग गयी. चिप्स निर्माण व पैंकिंग के दौरान निकली चिंगारी से फैक्ट्री में रखे कोयला व लकड़ी में आग लगी थी. समय रहते अगनिशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस घटना […]
बोकारो : बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रविवार को चिप्स व नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री फेंटास्टिक में आग लग गयी. चिप्स निर्माण व पैंकिंग के दौरान निकली चिंगारी से फैक्ट्री में रखे कोयला व लकड़ी में आग लगी थी. समय रहते अगनिशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर बालीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है उस समय बने कुछ चिप्स के पैकेट भी जल गये. कंपनी को लगभग पांच हजार रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है.