जमीन के विवाद में भतीजे पर लाठी, रॉड और ईंट से किया हमला, हुआ ये हाल

गोमो : बोकारो जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के लुटियाटांड़ गांव में बुधवार की सुबह आठ बजे भूमि विवाद में चाचा-भतीजे के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें भतीजे को गंभीर चोटे आयी हैं. चाचा के हमले में घायल महेश कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके चाचा छोटन साव उसकी (महेश के) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 11:41 AM

गोमो : बोकारो जिला के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के लुटियाटांड़ गांव में बुधवार की सुबह आठ बजे भूमि विवाद में चाचा-भतीजे के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें भतीजे को गंभीर चोटे आयी हैं.

चाचा के हमले में घायल महेश कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके चाचा छोटन साव उसकी (महेश के) मकान से सटाकर बुनियाद खोद रहे थे. उसने दीवार सटाकर बुनियाद खोदने से मना किया, तो चाचा मारपीट की धमकी देने लगे.

महेश ने पूरे मामले से कोरकोट्टा पंचायत के मुखिया तथा उप मुखिया को दो दिन पहले अवगत करा दिया था. छोटन साव बुधवार को बुनियाद खोदने लगे, तो महेश ने इसका विरोध किया.

इस दौरान छोटन साव तथा उनके पुत्रों सुरेश साव तथा राजू साव ने उस पर लाठी, रॉड और ईंट से हमला कर दिया. छोटन सावकी दबंगता के कारण ग्रामीणोंने उसका विरोध नहीं किया.

पुलिस ने घायल महेश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीतपुर भेजदिया है.

Next Article

Exit mobile version