22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

बोकारो : जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा मंत्री-सह-जिला योजना समिति की अध्यक्ष डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनोपयोगी, कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी. योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब, समय पूरा होने के बाद भी योजनाओं का पूर्ण नहीं होने का मामला सदन में […]

बोकारो : जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा मंत्री-सह-जिला योजना समिति की अध्यक्ष डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनोपयोगी, कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी. योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब, समय पूरा होने के बाद भी योजनाओं का पूर्ण नहीं होने का मामला सदन में उठा.
मंत्री ने योजनाओं को ससमय पूरा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. कहा : कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोताही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. प्रभारी मंत्री ने कहा जिन समस्याओं को बैठक में उठाया गया है. उन्हें दूर करने की दिशा में सरकार की ओर से पहल की जायेगी. कहा : प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बोकारो जिला की बैठक में हिस्सा ले रही हूं. आने वाले दिनों में बोकारो जिले की जो भी समस्याएं है, उसे जिला स्तर या सरकार के पास ले जाकर निदान करने की दिशा में पहल भी करूंगी. बिजली की समस्या पर सरकार गंभीर है. आने वाले कुछ दिनों में बिजली की आपूर्ति सुचारु हो जायेगी.
अनियमित विद्युत आपूर्ति का मुद्दा छाया रहा : बोकारो जिले में हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति का मुद्दा छाया रहा. जिले के सांसद, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, मेयर व जिला परिषद के सदस्यों ने बिजली के मामले पर प्रभारी मंत्री को घेरने का प्रयास किया. इस पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने हस्तक्षेप करते हुए 20 सितंबर को बैठक कर इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया. बताया : बैठक में डीवीसी के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी व जिले के विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे. बैठक में बिजली की आपूर्ति ठीक करने की रणनीति बनायी जायेगी. इस आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका.
बंद स्कूल भवन के मरम्मत का मामला उठा : तेनुघाट में वर्ष 2016 से बंद पड़ी नदी घाटी योजना के हाइ स्कूल का मामला गोमिया विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद ने उठाया. कहा : स्कूल बंद है. उसके बाद भी 63 लाख रुपये से उसके भवन की मरम्मत हो गयी. गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा : यह बड़ा घोटाला नजर आ रहा है, इसकी जांच के लिए डीसी को तुरंत कमेटी बनानी चाहिए. इस पर जब मंत्री ने बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से पूछना चाहा, तो वह मीटिंग से गायब मिले. इस पर मंत्री ने कहा : बिना बताये मीटिंग से गायब रहने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करें. डीसी ने कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया.
चीरा चास से तलगड़िया मोड़ की सड़क बनेगी : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बारी को-आॅपरेटिव से राधानगर तक जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण का मामला उठाया. इस पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा : डीपीआर बन रहा है. जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में तकनीकी स्वीकृति भी हो चुकी है. इस सड़क के साथ चीरा-चास से तलगड़िया मोड़ तक भी सड़क बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें