25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे ही थम जाते हैं वाहनों के पहिये

बोकारो: चास-बोकारो में मुख्य पथ के किनारे भारी वाहन खड़े होने की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. कई लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं, तो कई की जान मौके पर ही चली जा रही है. नियम के अनुसार सड़क के किनारे भारी वाहनों को नहीं लगाना है. फिर भी […]

बोकारो: चास-बोकारो में मुख्य पथ के किनारे भारी वाहन खड़े होने की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. कई लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं, तो कई की जान मौके पर ही चली जा रही है.

नियम के अनुसार सड़क के किनारे भारी वाहनों को नहीं लगाना है. फिर भी चास-बोकारो मुख्य मार्ग के किनारे भारी वाहन लगे रहते हैं. इससे अक्सर सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. चास अनुमंडलाधिकारी ने चास-बोकारो के शहरी क्षेत्रों को सुबह नौ से रात नौ बजे तक भारी वाहनों के लिए नो इंट्री घोषित कर रखा है.

इसके बाद भी भारी वाहन चालक सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं. लोगों की परेशानियों से किसी को कोई लेना देना नहीं है. इधर चास-बोकारो की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदहाल है. जिले में यातायात सुविधा दुरुस्त रखने के लिए 274 पद स्वीकृत हैं. लेकिन सरकारी उदासीनता व ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण यहां एक डीएसपी व एक एसआई सहित 35 बल पदस्थापित हैं. पुलिस व अधिकारियों की कमी के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में परेशानी हो रही है. शहर में पार्किग की व्यवस्था की भी कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें