केंद्रीय विद्यालय में सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू

बोकारो: केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शुक्रवार से 12 दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एमपी साहू व बीएसएल के जीएम ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्राचार्या सह प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 11:21 AM

बोकारो: केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शुक्रवार से 12 दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एमपी साहू व बीएसएल के जीएम ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

प्राचार्या सह प्रशिक्षण शिविर की निदेशिका ओएस मिंज ने आगंतुकों का स्वागत किया. प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्यों को बताया.

प्रशिक्षण में शिक्षिकों को कौशल तकनीकी ज्ञान व व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी मिलेगी. प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए रांची, रायपुर, एर्नाकुलम, चेन्नई, हैदराबाद व बंगलुरू के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. शिविर को केवी राउरकेला के प्राचार्य श्रीनिवासुलु ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ यू मोहंती, एसके पाठक, धनंजय कुमार, ज्ञानेश्वर झा, सुषमा सिंह, एसके मिंज, आफताब, एलके झा, रवींद्र ओझा, अर्चना, रमेश कुमार, के मेहता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version