बोकारो : जरीडीह थाना में धर्मांतरण के लिए दबाव देने व पिता द्वारा बेचने की शिकायत के मामले में जांच पूर्ण हो गयी है. जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि लड़की का जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव देने व बेचने की बात गलत है. एसपी कार्तिक एस ने इसकी पुष्टि की है.
लड़की बार-बार बदल रही है बयान : नौंवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की से जांच दल ने जब पूछताछ की तो इस दौरान वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी. वहीं जब थाने में दिये आवेदन के संबंध में पूछा गया, तो उसने बताया कि किसी ने उससे यह आवेदन बोलकर लिखवाया है.
ईसाई परिवार को फंसाने की हुई थी साजिश
टांड़ बालीडीह में रहने वाले एक ईसाई परिवार में रहने वाली दुमका की लड़की ने धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने, अपने पिता द्वारा बेचे जाने का आरोप लगाते हुए जरीडीह थाना में आवेदन दिया था. उसने ईसाई परिवार के लोगों पर नौकरानी का काम कराने व छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया था. इस संबंध में एसपी के निर्देश पर लड़की के पिता को बुलाकर मामले की जांच बुधवार को की गयी थी.
स्कूल के अलावा ट्यूशन की भी है व्यवस्था
जांच में यह बात सामने आयी है कि ईसाई परिवार ने उक्त नाबालिग लड़की के लिए स्कूल के अलावा 2700 रुपये का ट्यूशन आदि की व्यवस्था की है. उसने रहने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था की है. वहीं लड़की का पिता लड़की से लगातार संपर्क में रहा है.