24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से इमर्जेंसी सेवा छोड़ कर कोई काम नहीं करेंगे कर्मी

बोकारो : सदर अस्पताल में मंगलवार को एक महिला मरीजों की मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार के खिलाफ जन स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने आंदोलन का निर्णय लिया है. आकस्मिक सेवा छोड़ कर अन्य कार्य का बहिष्कार बुधवार से अनिश्चितकाल के लिए किया जायेगा. 24 घंटे में कार्रवाई को […]

बोकारो : सदर अस्पताल में मंगलवार को एक महिला मरीजों की मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार के खिलाफ जन स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने आंदोलन का निर्णय लिया है. आकस्मिक सेवा छोड़ कर अन्य कार्य का बहिष्कार बुधवार से अनिश्चितकाल के लिए किया जायेगा. 24 घंटे में कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो अस्पताल के सभी प्रकार के कार्य को ठप कर दिया जायेगा.
यह जानकारी संघ की अध्यक्ष अंजू कुमारी व सचिव कृष्ण मोहन झा ने मंगलवार को संयुक्त रूप से बयान जारी कर दी है. कहा कि मंगलवार को सदर अस्पताल के आकस्मिक विभाग में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा किये गये हंगामासे कर्मचारियों में भय है. सदर अस्पताल में कर्मचारियों की काफी कमी है.
इसके कारण कर्मचारी अपने कार्य के अलावा कई कार्यों को करने में जुटेरहते हैं. इस स्थिति में भी मरीज की मौत का दोषी इमरजेंसी में कार्यरत परिचारिका को बनाया गया है. संघ सीएस द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों के साथ की गयी कार्रवाई की निंदा करता है.
झासा ने भी की निंदा : घटना पर झासा (झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन) बोकारो से जुड़े चिकित्सकों ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार हो रही हैं. कभी इलाज में लापरवाही के नाम पर, तो कभी बिना वजह धौंस दिखा कर. समाज को संवेदनशील बनना होगा.
चिकित्सक समाज भी ऐसी घटनाओं से बराबर आहत होता है. हंगामा से आम जनता ही प्रभावित होती है. साथ ही चिकित्सकों का मनोबल पर प्रभाव पड़ता है. सदर अस्पताल में रोजाना लगभग 600 मरीजों का इलाज होता है. गंभीर मरीजों के परिजनों को मरीज की स्थिति की पूरी जानकारी चिकित्सक देते हैं. ऐसी स्थिति के बाद भी किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो भी चिकित्सक व पारा कर्मी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया जाता है. यह अनुचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें