बोकारो : महिला की मौत पर सदर अस्पताल में जम कर हुआ हंगामा, दो घंटे ठप रही स्वास्थ्य सेवा

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान चंदनकियारी के बरकामा निवासी ज्योत्सना देवी (64) की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इससे अस्पताल में दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवा ठप रही. हंगामा की सूचना पाकर सीएस डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 6:18 AM

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान चंदनकियारी के बरकामा निवासी ज्योत्सना देवी (64) की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इससे अस्पताल में दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवा ठप रही.

हंगामा की सूचना पाकर सीएस डॉ एस मुर्मू, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी व झाविमो नेता जयदेव राय सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में मरीज के परिजनों, जिप अध्यक्ष, झाविमो नेता व अस्पताल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अर्जुन प्रसाद व चिकित्सक डॉ एचके मिश्र से स्पष्टीकरण मांगा और एएनएम अंजु कुमारी व बेंजो कुमारी को निलंबित कर दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version