सेक्टर एक सी के आउट हाउस में दिनदहाड़े चोरी

बोकारो : नगर के सेक्टर एक सी, आवास संख्या 50 के आउट हाउस में बुधवार को दिन दहाड़े चोरी हुई. उक्त आवास प्रदीप बनर्जी का है. श्री बनर्जी डीटीओ ऑफिस में वेंडर का काम करते हैं. घटना की सूचना स्थानीय थाना को नहीं दी गयी है. चोरों ने आवास की अलमारी में रखा लगभग 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 5:43 AM
बोकारो : नगर के सेक्टर एक सी, आवास संख्या 50 के आउट हाउस में बुधवार को दिन दहाड़े चोरी हुई. उक्त आवास प्रदीप बनर्जी का है. श्री बनर्जी डीटीओ ऑफिस में वेंडर का काम करते हैं. घटना की सूचना स्थानीय थाना को नहीं दी गयी है. चोरों ने आवास की अलमारी में रखा लगभग 50 हजार रुपया नकद, डेढ़ लाख रुपये मूल्य का जेवरात व अन्य सामान चुरा लिया. प्रदीप बनर्जी के अनुसार, चोरी की यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच हुई है.
वह अपने काम से कैंप दो स्थित परिवहन कार्यालय आये थे. श्री बनर्जी की पत्नी आवास में ताला बंद कर घरेलू समान की खरीदारी करने राम मंदिर मार्केट आयी थी. इसी दौरान चोरों ने आवास का ताला तोड़कर आलमारी का लॉक भी तोड़ दिया. अलमारी में रखे नकद रुपये व जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने घर का सारा समान तितर-बितर कर कई जरूरी कागजात, पीतल के बरतन, चांदी का मूर्ति आदि भी चुरा लिया है. श्री बनर्जी ने कहा : वह थाना के चक्कर में फंसकर अपना समय बर्बाद करना नहीं चाहते है. घटना की सूचना उन्होंने स्थानीय थाना को नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version