चास के यदुवंश नगर में दिन के ढाई बजे 26 लाख का डाका

चास : चास के यदुवंश नगर स्थित ट्रांसपोर्ट गली निवासी सिविल ठेकेदार रामसेवक सिंह के यहां बुधवार को दिन के ढाई बजे के करीब 26 लाख का डाका पड़ा. छह डकैतों ने ठेकेदार व ठेकेदार की पत्नी उमा देवी सहित गार्ड सहदेव बाउरी व ड्राइवर सुनील कुमार सिंह को बंधक बना कर घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 5:47 AM
चास : चास के यदुवंश नगर स्थित ट्रांसपोर्ट गली निवासी सिविल ठेकेदार रामसेवक सिंह के यहां बुधवार को दिन के ढाई बजे के करीब 26 लाख का डाका पड़ा. छह डकैतों ने ठेकेदार व ठेकेदार की पत्नी उमा देवी सहित गार्ड सहदेव बाउरी व ड्राइवर सुनील कुमार सिंह को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. डकैत एक लाख रुपये नकद और करीब 25 लाख रुपये के आभूषण ले गये. ठेकेदार जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी के दूर के रिश्तेदार हैं.
क्या है घटना : दिन लगभग ढाई बजे डकैतों ने ठेकेदार रामसेवक सिंह के आवास पर पहुंच कर सबसे पहले गार्ड को बंधक बनाया. गार्ड को लेकर दूसरे तल्ला में मौजूद ठेकेदार की पत्नी से दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खोलने पर सभी डकैत आवास में जबरदस्ती घुस गये और दोनों को बंधक बना लिया. इस दौरान दोनों के साथ डकैतों ने मारपीट भी की. घटना के दौरान ठेकेदार नया मोड़ गये हुए थे. वह वापस लौटे तो देखा कि आवास के परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति घूम रहा है.
गार्ड को आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला. अज्ञात व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि वह गार्ड का रिश्तेदार है. इसके बाद एक डकैत ऊपर से नीचे आया और उसने खुद को सीबीआइ अधिकारी बता कर श्री सिंह को धक्का देकर ऊपरी तल्ला पर ले गया. इस दौरान जैसे ही ड्राइवर गाड़ी पार्क कर आया, दूसरा डकैत उसे भी ऊपरी तल्ला पर ले गया और उसे भी बंधक बना लिया.

Next Article

Exit mobile version