बोकारो : हावड़ा जंक्शन से मां दुर्गा देंगी भक्तों को आशीर्वाद
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 12/इ बोकारो : बोकारो में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. विभिन्न पूजा समिति की ओर से बनाये जाने वाले पंडाल को देखने के बाद इसका अहसास हो जाता है. देश के विभिन्न हिस्साें की झलक बोकारो में पंडाल के जरिये देखने को मिलती है. सेक्टर 12/इ में इस […]
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 12/इ
बोकारो : बोकारो में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. विभिन्न पूजा समिति की ओर से बनाये जाने वाले पंडाल को देखने के बाद इसका अहसास हो जाता है. देश के विभिन्न हिस्साें की झलक बोकारो में पंडाल के जरिये देखने को मिलती है.
सेक्टर 12/इ में इस बार हावड़ा जंक्शन का प्रति रूप पंडाल देखने को मिलेगा. 50 फुट ऊंचे व 95 फुट चौड़े इस पंडाल बनाने में पांच लाख रुपया का बजट आयेगा. पंडाल को बनाने के लिए 24 कारीगरों की टीम एक सप्ताह से काम कर रही है. पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए 20 पेटी थर्माकोल का इस्तेमाल किया जायेगा.
प्राकृतिक दृश्य से निकलती प्रतीत होंगी मां दुर्गा : पंडाल में 07 फुट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मूर्ति में 45 हजार रुपया का खर्च आयेगा. वहीं मूर्ति के पीछे प्राकृतिक दृश्य बनाया जायेगा.
मूर्ति व दृश्य के बीच ऐसी युगलबंदी होगी, मानो मां दुर्गा प्राकृतिक दृश्य से बाहर निकलती प्रतीत होगी. दृश्य बनाने में 25 हजार रुपया का खर्च आयेगा. सिनरी व मूर्ति बनाने के लिए राज्य के विशेषज्ञ कलाकार काम कर रहे हैं. दुर्गोत्सव को विशेष बनाने के लिए जागरण कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जागरण कार्यक्रम में शहर से बाहर के कलाकार प्रस्तुति देंगे. लाइट से पूरे सेक्टर क्षेत्र को जगमगाने की तैयारी है.
क्वार्टर पर एलइडी झालर सजाया जायेगा. साथ ही कई आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था होगी. लाइट पर 40 हजार रुपया का खर्च आयेगा. वहीं मीना बाजार के जरिये खान-पान का स्टॉल व मणिहारी स्टॉल लगाया जायेगा. ताकि लोग मन पसंद खरीदारी कर सकें. अध्यक्ष : विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष : प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष : प्रदीप नारायण श्रीवास्तव, सचिव : राम प्रसाद, विजय कुमार व हरेंद्र प्रसाद, उप-कोषाध्यक्ष : मोनु गोरांई पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है.