आम जनता की खुशियां पूंजीपतियों के चरण में : मंजूर

बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी का डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमत का विरोध बोकारो : वर्तमान केंद्र सरकार जनता को झूठे प्रलोभन देकर सत्ता में आयी. सत्ता में आने के बाद चुनाव पूर्व किया गया वादा रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया. यह बात बोकारो जिला कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:19 AM
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी का डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमत का विरोध
बोकारो : वर्तमान केंद्र सरकार जनता को झूठे प्रलोभन देकर सत्ता में आयी. सत्ता में आने के बाद चुनाव पूर्व किया गया वादा रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया. यह बात बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कही. शनिवार को पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत में हो रहे हर दिन इजाफा का विरोध प्रदर्शन डीसी ऑफिस के समक्ष किया गया.
प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा का खास इंतजाम किये गये थे. श्री अंसारी कहा : केंद्र सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन अच्छे दिन कुछेक लोगों के हिस्से में ही आयी. आम जनता की खुशियां सरकार ने पूंजीपतियों के चरण में रख दिया है. राफेल सौदा में खुलेआम अनियमितता हुई है.
इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए. महंगाई पर काबू नहीं करने वाली सरकार को फौरन बर्खास्त करनी चाहिए. मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे, जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, अजय कुमार, इसराइल अंसारी, जवाहरलाल महथा, विमल कृष्ण चौबे, लालमोहन लायक, सिकंदर अंसारी, सुशील कुमार झा, मनोज राय, अमर स्वर्णकार, जमील अख्तर, जितेंद्र यादव, जुबेर अहमद, वनमाली दत्ता, उमेश प्रसाद गुप्ता, अशोक सोरेन, इश्तियाक अहमद, प्रमोद सिंह, कमलेश प्रसाद, अशोक कुमार रजक, सरन राम, तारिक अंसारी, रिजाउल अंसारी, सनत मिश्रा, सुबोध मिश्रा, महावीर सिंह चौधरी, रिता सिंह, शकुंतला देवी, जाहिद अख्तर, वकील अंसारी, महबूब अंसारी, राधेश्याम दुबे, आशा देवी, उमर अली, प्रेम पासवान, इमरान अंसारी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version