बोकारो : पितृ पक्ष की इंक्वायरी दुर्गा पूजा में काम आयेगी

बंधक बनाये गये दीपक घोष का गरगा घाट पर अंतिम संस्कार बोकारो : डाॅक्टर द्वारा को आॅपरेटिव कॉलोनी में बंधक बनाये जाने वाले दीपक घोष उर्फ दीपू का शनिवार को चास के गरगा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. दीपक की मौत गुरुवार की शाम में रांची के मेंदांता में इलाज के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:20 AM
बंधक बनाये गये दीपक घोष का गरगा घाट पर अंतिम संस्कार
बोकारो : डाॅक्टर द्वारा को आॅपरेटिव कॉलोनी में बंधक बनाये जाने वाले दीपक घोष उर्फ दीपू का शनिवार को चास के गरगा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. दीपक की मौत गुरुवार की शाम में रांची के मेंदांता में इलाज के दौरान हुई थी.
शुक्रवार को उनका शव बोकारो लाया गया था. शनिवार को उसके चचेरे भाई सुजीत घोष ने मुखाग्नि दी. इस दौरान बोकारो ओल्ड जेविरियन एसोसिएशन (बोक्सा ) के दर्जनों सदस्य गरगा घाट पर मौजूद थे. इधर शनिवार की शाम में बोक्सा के सदस्यों ने दीपक घोष की आत्मा की शांति व न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला. मार्च गांधी चौक से शुरू होकरबोकारो मॉल तक गया. इसमें संत जेवियर्स स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ बोक्सा के सदस्य, शहर के कई जाने माने व्यवसायी व गणमान्य लोग भी शामिल थे.