जो भी गरीब को लूटेगा, ढुलू महतो उसे कूटेगा : समरेश

चंदनकियारी : टाइगर फोर्स का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत चंद्र विद्यालय प्रांगण में हुआ. मौके पर फोर्स के संस्थापक बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य से टाइगर फोर्स की स्थापना की गयी थी, उसे बाघमारा विधायक ढुलू महतो अंजाम दे रहे हैं. दबे, कुचले और शोषित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 6:14 AM
चंदनकियारी : टाइगर फोर्स का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत चंद्र विद्यालय प्रांगण में हुआ. मौके पर फोर्स के संस्थापक बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य से टाइगर फोर्स की स्थापना की गयी थी, उसे बाघमारा विधायक ढुलू महतो अंजाम दे रहे हैं.
दबे, कुचले और शोषित लोगों को सशक्त बनाने के लिए ढुलू महतो को टाइगर फोर्स का सेनापति नियुक्त किया था. माफिया और लुटेरों के खिलाफ टाइगर फोर्स की जंग जारी रहेगी. धनबाद से माफिया राज को खत्म किया. कुछ बचे हैं उसे भगाना है. जो गरीब को लूटेगा और सतायेगा, ढुलू महतो उसे कुटेगा.
ढुलू महतो ने कहा कि टाइगर फोर्स के बहादुर सिपाहियों के पास माफियाओं से बड़ा कलेजा है. इलेक्ट्रोस्टील, कोल ब्लॉक और बीएसएल में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू खान और संचालन नरेश रजवार ने किया. इस अवसर पर फोर्स के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पिंड्राजोरा के दर्जनों युवाओं ने थामा टाइगर फोर्स का दामन
पिंड्राजोरा. टाइगर फोर्स में शामिल होने के लिए चास प्रखंड के पिंड्राजोरा से महाराज सिंह चौधरी के नेतृत्व में लगभग 200 युवा कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे. इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि धनबाद का भविष्य टाइगर ढुलू महतो के हाथों में ही है. उनके हाथों को मजबूत करना होगा. मौके पर कार्तिक गोराई, देवेन मंडल, बुद्धेश्वर झा, गरिपद मंडल, मलिंद महतो, राजेश गोराई, बबलू महतो, गयाराम सिंह, चंदन माहथा आदि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version