10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पर लगेगा अंकुश पुलिस बल की कमी हुई दूर

बोकारो : बोकारो में अपराध पर अंकुश लगेगा. कारण, पुलिस कर्मी व अधिकारियों की संख्या बढ़ गयी है. जिले में 158 प्रशिक्षित सशस्त्र पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ गयी है. इसमें लगभग चार दर्जन प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं. प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों को शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना (चास, बीएस सिटी, सेक्टर बारह, […]

बोकारो : बोकारो में अपराध पर अंकुश लगेगा. कारण, पुलिस कर्मी व अधिकारियों की संख्या बढ़ गयी है. जिले में 158 प्रशिक्षित सशस्त्र पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ गयी है. इसमें लगभग चार दर्जन प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं. प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मियों को शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना (चास, बीएस सिटी, सेक्टर बारह, सेक्टर चार, हरला व महिला थाना) में अपराध नियंत्रण के लिए पदस्थापित किया गया है.
महिला पुलिस कर्मियों से सुबह से लेकर देर शाम तक शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में गश्ती, संतरी ड्यूटी व थाना का अन्य काम लिया जा रहा है. रात के समय शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुरूष पुलिस कर्मी गश्ती, संतरी ड्यूटी व थाना का काम कर रहे है.
सहायक पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति : बोकारो जिले में पहले से पुलिस बल की कमी थी. एक माह पूर्व बड़े पैमाने पर दर्जनों की संख्या में सिपाही को प्रमोशन देकर जमादार बना दिया गया था.
इस कारण जिले में सिपाही की घोर की किल्लत हो गयी थी. सिपाही की कमी के कारण विधि-व्यवस्था व थाना का काम प्रभावित हो रहा था. मुख्यालय की ओर से नये पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से अब जिले में सिपाही की कमी दूर हो गयी है. इसके अलावा मुख्यालय ने जिले में काफी संख्या में सहायक पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की है. उक्त बल जिले के नक्सली क्षेत्र में काम करने व नक्सलियों से लोहा लेने में माहिर है. इन्हें सीआरपीएफ से ट्रेनिंग दिलाकर कठोर बनाया गया है.
शहरी क्षेत्र के थाना में 60 प्रशिक्षित महिला सशस्त्र बल
65 बाइक पर गश्त करेंगे नये पुलिसकर्मी
बोकारो जिले में दर्जनों की संख्या में नया दारोगा व जमादार भी मुहैया कराया गया है. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक दो महिला थाना व एक साइबर थाना खोलने की तैयारी चल रही है. जिले में फिलहाल सेक्टर एक सी में एकमात्र महिला थाना है. नया साइबर थाना सेक्टर एक सी स्थित पूराने एसपी आवास या पुलिस ऑफिस परिसर में खोलने की योजना है.
शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने व दुर्गापूजा के दौरान शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से जिले के विभिन्न शहरी थाना क्षेत्र में 65 बाइक पर सवार नये सशस्त्र पुलिसकर्मी शहरी क्षेत्र में बाइक से गश्त करेंगे. बाइक पर गश्त लगाने की जिम्मेवारी नये प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों को दी जायेगी.
जिले में पुलिस कर्मियों की कमी थी. इसे मुख्यालय ने काफी हद तक दूर कर दिया है. दर्जनों नये प्रशिक्षित रंगरूट की प्रतिनियुक्ति जिला में की गयी है. पदाधिकारियों की कमी दूर करने के लिये भी मुख्यालय डिमांड भेजा गया है. अपराध का ग्राफ कम करने के लिये शहरी क्षेत्र में कई योजना पर काम चल रहा है. अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक जिले में दो नया महिला थाना व साइबर थाना भी खुल जायेगा.
प्रभात कुमार, डीआइजी, कोयला क्षेत्र बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें