बोकारो : डीवीसी के सभी प्लांटों में कोयला की कमी
बोकारो : डीवीसी के सीवीओ डीके वर्मा ने कहा कि फिलहाल डीवीसी के सभी पावर प्लांटों में कोयला की कमी है़ इससे उत्पादन घटकर लगभग आधा हो गया है़ उत्पादन में कमी के कारण डीवीसी अपने कंज्यूमर सहित झारखंड को बिजली की पूरी सप्लाई कर पाने में असमर्थ है और बिजली की कटौती की जा […]
बोकारो : डीवीसी के सीवीओ डीके वर्मा ने कहा कि फिलहाल डीवीसी के सभी पावर प्लांटों में कोयला की कमी है़ इससे उत्पादन घटकर लगभग आधा हो गया है़
उत्पादन में कमी के कारण डीवीसी अपने कंज्यूमर सहित झारखंड को बिजली की पूरी सप्लाई कर पाने में असमर्थ है और बिजली की कटौती की जा रही है़ बुधवार को बोकारो थर्मल आये श्री वर्मा ने स्थानीय निदेशक भवन में कहा कि कोयला संकट के लिए कोल इंडिया की नीतियां जिम्मेदार हैं. पहले डीवीसी के पावर प्लांटों में प्रतिदिन लगभग 25 रैक कोयला की आपूर्ति की जाती थी जो अभी सात-आठ रैक ही रह गया है़