कोक ओवन व बीपीपी में बना स्वच्छ भारत उद्यान

बोकारो : बीएसएल के कोक ओवन व बीपीपी विभाग में बुधवार को ‘स्वच्छ भारत उद्यान’ पार्क का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने किया. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सेवाएं) डी चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (विद्युत) एम भुजबल, महाप्रबंधक (इएमडी) एसके साहू, महाप्रबंधक (कोक ओवन) बीके तिवारी के साथ बड़ी संख्या में कोक ओवन व बीपीपी के वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 6:34 AM
बोकारो : बीएसएल के कोक ओवन व बीपीपी विभाग में बुधवार को ‘स्वच्छ भारत उद्यान’ पार्क का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने किया. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सेवाएं) डी चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (विद्युत) एम भुजबल, महाप्रबंधक (इएमडी) एसके साहू, महाप्रबंधक (कोक ओवन) बीके तिवारी के साथ बड़ी संख्या में कोक ओवन व बीपीपी के वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
कोक ओवन ब्लॉक-1 (विद्युत) के कर्मचारियों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ सप्ताह के तहत झाड़ियों से भरे इस स्थल का चयन कर इसे उद्यान के रूप में अपने आंतरिक संसाधनों से विकसित किया. इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण भी किया.
व्यवहार आधारित सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
बोकारो. पर्यवेक्षकों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को एचआरडी के कांफ्रेंस संख्या-4 में किया गया. इसमें कुल 15 से ज्यादा लोग उपस्थित थे. उप महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन) ए रौतेला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कर्मियों काे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (आरजीबीएस) डी पॉल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा : हम अपने व्यवहार को बदल कर होने वाली दुर्घटनाआें को रोक सकतें हैं.
उन्होंने कर्मियों को व्यवहार आधारित सुरक्षा को मन से अपनाने का संदेश दिया. भारी अनुरक्षण (यंत्रिक) के सहायक महाप्रबंधक श्री कुम्हरे ने व्यवहार आधारित सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. इस अवसर पर उप प्रबंधक (सुरक्षा) एएस प्रसाद के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version