Advertisement
6000 पेड़ काटना जरूरी, अनुमति को भेजा प्रस्ताव
बोकारो : जिला प्रशासन ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए पहले चरण में चार हजार पेड़ों की कटाई की अनुमति के लिए हाइ पावर कमेटी को प्रस्ताव भेज दिया है. मुख्यालय में पेड़ों की कटाई के लिए बनी कमेटी के अनुमोदन के बाद पेड़ों की कटाई शुरू हो सकेगी. फिलहाल बोकारो एयरपोर्ट में चास […]
बोकारो : जिला प्रशासन ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए पहले चरण में चार हजार पेड़ों की कटाई की अनुमति के लिए हाइ पावर कमेटी को प्रस्ताव भेज दिया है. मुख्यालय में पेड़ों की कटाई के लिए बनी कमेटी के अनुमोदन के बाद पेड़ों की कटाई शुरू हो सकेगी. फिलहाल बोकारो एयरपोर्ट में चास -बोकारो सड़क के साइड के पेड़ों की कटाई का प्रस्ताव भेजा गया है. कमेटी ने अब तक प्रस्ताव पारित नहीं किया है. इस कारण सिविल वर्क भी शुरू नहीं किया जा सका है.
सशर्त मिलेगी अनुमति : पेड़ों की कटाई के लिए बनी कमेटी सशर्त अनुमति देगी. कमेटी द्वारा अनुमति के साथ यह शर्त लगा सकती है कि जितने पेड़ों की कटाई होगी. उसका पांच गुना पेड़ों के लिए पौधरोपण संबंधित विभाग या जिला प्रशासन को कराना होगा.
बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला
सात हजार पेड़ चिह्नित : सेल के वर्तमान एयरपोर्ट में लगभग सात हजार पेड़ है. बीएसएल के उद्यान विभाग व वन विभाग ने पेड़ों को चिह्नित कर नंबरिंग करने का कार्य पूरा कर लिया है. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व कॉमिर्शयल बनाने के लिए उक्त पेड़ों की कटाई आवश्यक है. उसके बाद ही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संबंधित सिविल वर्क किया जायेगा.
एक हजार पेड़ होंगे ट्रांसप्लांट: एयरपोर्ट में लगभग सात हजार पेड़ है. जिसमें लगभग एक हजार पेड़ ऐसे है, जिनका व्यास सात इंच से कम है. वैसे पेड़ों को वहां से हटाकर अन्यत्र लगाया जायेगा. हालांकि इसके लिए कमेटी से अनुमति की आवश्यकता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement