खुशखबरी : बोकारो स्टील के कर्मियों को मिलेगा 13 हजार रुपये बोनस, कर्मचारियों के चेहरे खिले

बोकारो : बोनस पर सहमति बनी? बोनस का क्या हुआ? कितने पैसे पर सहमति बनी? …गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ बोकारो कार्यालय के फोन की घंटी दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक बजती रही. बीएसएल कर्मी बोनस की खबर जानने के लिए उत्सुक थे. जैसे ही उन्हें बताया गया कि इस साल बोनस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 5:53 PM

बोकारो : बोनस पर सहमति बनी? बोनस का क्या हुआ? कितने पैसे पर सहमति बनी? …गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ बोकारो कार्यालय के फोन की घंटी दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक बजती रही. बीएसएल कर्मी बोनस की खबर जानने के लिए उत्सुक थे. जैसे ही उन्हें बताया गया कि इस साल बोनस में 2,000 रुपये की वृद्धि हुई है, कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे.

सभी को जानकारी थी कि बोनस को लेकर नयी दिल्ली में एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक सेल प्रबंधन के साथ हो रही है. ‘प्रभात खबर’ की ओर से कर्मियों को बोनस की खबर से अप-टू-डेट किया गया. ज्ञात हो कि बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को इस साल 13 हजार रुपये बोनस मिलेंगे. बोनस की राशि 10 अक्तूबर तक कर्मियों के खाते में चली जायेगी.

गुरुवार को नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर कमेटी व सेल प्रबंधन की बैठक में बोनस पर सहमति बनी. बोनस से बोकारो स्टील प्लांट के 10,979 कर्मी लाभान्वित होंगे. इस तरह बोकारो के बाजार में बोनस का 14 करोड़ 27 लाख 27 हजार रुपया आयेगा.

वर्ष 2017 में बीएसएल कर्मियों को 11 हजार रुपये बोनस मिला था. इस बार उस राशि में 2,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. गुरुवार की शाम बोनस मिलने की खबर सुनते ही बीएसएल कर्मियों के चेहरे खिल उठे. अब पूजा बाजार की रौनक बढ़ जायेगी. बोकारो सहित राउरकेला, भिलाई, दुर्गापुर, इस्को के कर्मचारियों को भी 13 हजार रुपयेबोनस मिलेंगे. उधर, एलॉय, भद्रावती, सेलम, एसआरयू, सीएमओ, कॉरपोरेट में बोनस 11,000 रुपयेमिलेंगे.

चार घंटे तक चली बैठक

नयी दिल्ली में सेल प्रबंधन के साथ एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को सुबह 11:30 बजे शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही सेल प्रबंधन ने प्रजेटेंशन दिखाया, जिसमें सेल के उत्पादन, उत्पादकता, लागत, मुनाफा, घाटा आदि पर फोकस था. प्रबंधन ने 11 हजार रुपये बोनस देने का प्रस्ताव रखा. यूनियन ने विरोध करते हुए 15 हजार रुपये बोनस की डिमांड की. अंतत: 13 हजार रुपये बोनस पर सर्वसम्मति बनी. बैठक 03:30 बजे खत्म हुई.

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर पर्सनल, डायरेक्टर प्रोजेक्ट इंचार्ज, इडी सेलशामिलहुए. यूनियन की ओर से इंटक के जी संजीवा रेड्डी व वीरेंद्र चौबे (बोकारो), एटक की ओर से आदिनारायण व रामाश्रय प्रसाद सिंह (बोकारो), एचएमएस की ओर से संजय बड़ाकर व राजेंद्र सिंह (बोकारो), सीटू के पीके दास, बीएमएस के डॉ बीके राय व अन्य उपस्थित थे. राजेंद्र सिंह ने बतायाकि बोनस की राशि 10 अक्तूबर तक कर्मचारियों के खाते में आ जायेगी.

गुलजार होगा बोकारो बाजार

दुर्गा पूजा 10 अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ शुरू होगी. बीएसएल कर्मियों को बोनस 10 अक्तूबर तक मिल जायेगा. मतलब, दुर्गा पूजा शुरू होते ही बाजार में चहल-पहल शुरू हो जायेगी. उधर, बोनस का इंतजार सिटी सेंटर सहित चास-बोकारो के बाजार को भी थी. उनकी भी अब चांदी होगी. दुर्गा पूजा मेला में भी चहल-पहल बढ़ेगी. बोनस की राशि का इंतजार बीएसएल कर्मी बेसब्री से कर रहे थे.

बीएसएल में कब कितना बोनस
वर्ष बोनस
2018 13,000
2017 11,000
2016 10,000
2015 09,000
2014 18,040
2013 18,040
2012 18,040
2011 18,040
2010 18,040
2009 15,680
2008 16,000
स्टील प्लांटों में बोनस
प्लांट बोनस
राउरकेला 13,000
भिलाई 13,000
दुर्गापुर 13,000
इस्को 13,000
एलॉय 11,000
भद्रावती 11,000
सेलम 11,000
एसआरयू 11,000

Next Article

Exit mobile version