कोडरमा में ट्रेन से कट कर सेवानिवृत्त फौजी की मौत

बोकारो: नगर के कैंप दो, आवास संख्या 11 बी/4 निवासी सेवानिवृत्त फौजी रामा शंकर सिंह (70 वर्ष) की मौत कोडरमा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गिर कर हो गयी. कोडरमा जीआरपी ने घटना की सूचना बोकारो जीआरपी को दी है. फौजी रामा शंकर सिंह अपने पड़ोस में रहने वाले फौजी मित्र मोती सिंह के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 4:53 AM

बोकारो: नगर के कैंप दो, आवास संख्या 11 बी/4 निवासी सेवानिवृत्त फौजी रामा शंकर सिंह (70 वर्ष) की मौत कोडरमा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गिर कर हो गयी. कोडरमा जीआरपी ने घटना की सूचना बोकारो जीआरपी को दी है. फौजी रामा शंकर सिंह अपने पड़ोस में रहने वाले फौजी मित्र मोती सिंह के साथ बिहार के जिला भोजपुर स्थित अपने गांव गये थे.

सोमवार को पुरुषोतम एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों बोकारो लौट रहे थे. ट्रेन के कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले रामा शंकर सिंह ट्रेन के गेट पर आकर बैठ गये. कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन रूकने के दौरान होने वाले झटके से श्री सिंह अचानक ट्रेन से नीचे गिर गये. ट्रेन की चपेट में आकर उनका पैर कट गया.

सिर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्टेशन पर मौजूद जीआरपी थाना के जमादार बेचन सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से श्री सिंह को बाहर निकाला. कोडरमा जीआरपी ने बोकारो जीआरपी की मदद से घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिवार के सदस्यो को सौंप दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version