दादा-दादी का सपना पूरा किया : दीप्ति
बोकारो: मेरे दादा-दादी ने मेरे चिकित्सक होने का सपना देखा है. आज वो सपना पूरा होता नजर आ रहा है. मैंने समाज सेवा का सपना देखा है. उसे हर हाल में पूरा करूंगी. मेरे शिक्षक पिता एपी सिंह व गृहिणी माता संजू देवी ने मेरे लिए काफी मेहनत किया है. मेरी छोटी बहन मानवी ने […]
बोकारो: मेरे दादा-दादी ने मेरे चिकित्सक होने का सपना देखा है. आज वो सपना पूरा होता नजर आ रहा है. मैंने समाज सेवा का सपना देखा है. उसे हर हाल में पूरा करूंगी.
मेरे शिक्षक पिता एपी सिंह व गृहिणी माता संजू देवी ने मेरे लिए काफी मेहनत किया है. मेरी छोटी बहन मानवी ने मुङो हर समय सहयोग किया है. यह बातें ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत करते हुए दीप्ति ने कहा.
दीप्ति एआइपीएमटी (ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट) की परीक्षाफल में झारखंड में सामान्य कोटी में 60 वां स्थान हासिल किया है. जबकि ऑल इंडिया रैंक 3143 है. दीप्ति की पढ़ाई लिखाई प्लस टू तक जीजीपीएस से हुई है. दीप्ति को जीजीपीएस टॉपर होने का गौरव भी हासिल है. अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य जोश थॉमस, शिक्षक-शिक्षिकाएं व सहपाठियों को दिया है.