26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मानव शृंखला बना कर उठायी मांग ”बिजली दो, बिजली दो”

चास : बिजली संकट झेल रहे चास के लोगों का धैर्य रविवार को जवाब दे गया और रविवार को राष्ट्रीय विकास समिति के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर मानव श्रृंखला बना कर विरोध दर्ज कराया. सुभाष चौक चेक पोस्ट से महावीर चौक तक बनी मानव श्रृंखला में समिति के कार्यकर्ताओं के अलावा हेल्पिंग हैंड्स […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

चास : बिजली संकट झेल रहे चास के लोगों का धैर्य रविवार को जवाब दे गया और रविवार को राष्ट्रीय विकास समिति के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर मानव श्रृंखला बना कर विरोध दर्ज कराया.
सुभाष चौक चेक पोस्ट से महावीर चौक तक बनी मानव श्रृंखला में समिति के कार्यकर्ताओं के अलावा हेल्पिंग हैंड्स बोकारो, बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, तेलीडीह व्यवसायी संघ, गुजराती समाज, चास 16 आना समिति, श्याम सेवा संस्थान, स्लम डेवलपमेंट संस्था, नवयुवक दल, लक्खी वाहिनी, चास रोटरी क्लब, बोकारो ब्लड डोनेशन एसोसिएशन, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल, विस्थापित महाविद्यालय, रणविजय स्मारक महाविद्यालय, बाइपास रोड दुकानदार संघ सहित अन्य संगठनों के लोग, विद्यार्थी और आम लोग शामिल हुए.
समिति अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह ने कहा कि बिजली समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं. सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया की बात की जाती है, लेकिन बिजली के बिना यह बात बेमानी होगी. अगर शीघ्र विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो समिति उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर प्रो आरडी उपाध्याय, जयश्री सिंह, निर्मला पटवारी, मीना देवी, राकेश महथा, समर महतो, सुधीर कुमार, दिलीप अकेला, विष्णु हलदर, पुरुषोत्तम पटेल, मो छोटू, निमाई सिंह, शिबू आस, पिंटू, हैदर अली, मनोज राय, लखन आस, संजय प्रमाणिक, देबू पाल, गुरुदास मोदक, आशा सिंह, अनूप प्रमाणिक, भीष्म सिंह, प्रेम राय, अनिल गुप्ता, रोटरी चास अध्यक्ष दीपक झांझरिया, अशोक मिश्रा, चैंबर संरक्षक संजय वैद, हैल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य गोपाल मुरारका, चरणजीत सिंह, योगेंद्र सिंह शुक्ला आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels