क्राइम रोकने में ट्रैफिक पुलिस की भूमिका अहम : कार्तिक एस

बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने रविवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आने वाले त्योहार के दौरान शांति-व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 6:13 AM
बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने रविवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आने वाले त्योहार के दौरान शांति-व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
क्राइम मीटिंग के बाद एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : किसी भी शहर में क्राइम कंट्रोल में ट्रैफिक पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. अगर ट्रैफिक पुलिस ठीक तरीके से अपना काम करे तो शहर में अपने आप क्राइम का ग्राफ कम हो जायेगा. आने वाले पर्व के मद्येनजर शहर में शांति-व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को नियमित रूप से चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस को मजबूत बनाने के लिये बल की संख्या में भी वृद्धि की गयी है.
80 बाइक से गश्त करेंगे 160 पुलिसकर्मी : एसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में होने वाले अपराध को रोकने के लिए शहर के आठ थाना (चास, बालीडीह, माराफारी, बीएस सिटी, सेक्टर चार, सेक्टर छह, हरला व सेक्टर 12) को 80 बाइक दिया गया है. उक्त 80 बाइक पर 160 नये सशस्त्र पुलिस कर्मी वायरलेस सेट के साथ शहरी क्षेत्र में गश्त करेंगे. बाइक पर सवार कई पुलिसकर्मी सादे लिबास में भी रहेंगे, जो भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधी तत्वों पर नजर रखेंगे.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलेगा अभियान : एसपी ने बताया : जिले के पुराने अपराधियों व असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर ली गयी है. उक्त सूची के अनुसार, पूजा से पूर्व अभियान चलाकर अपराधी तत्वों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. पूजा से पहले अधिक से अधिक वारंट व कुर्की-जब्ती मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. क्राइम रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
एक माह में जेल गये 195 अभियुक्त : गत एक माह में बोकारो पुलिस के कार्यों के बारे में एसपी ने बताया : कहा, एक माह में जिले में 195 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसमें दो हार्डकोर उग्रवादी भी शामिल है. पुलिस ने गत माह चोरी व छिनतई का दस मोबाइल फोन, सात बाइक, एक मारुति वैन, एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर, एक मिनी ट्रक भी बरामद किया गया है.
दो देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली व 23 हजार छह सौ रुपया नकद बरामद किया गया है. चोरी के भी एक दर्जन मामले का उद्भेदन कर समान बरामद किया गया है. एसपी ने बताया : बोकारो पुलिस ने समय पर न्यायालय में साक्ष्य उपलब्ध कराकर जिले के कुल 27 अपराधियों को एक माह के अंदर सजा दिलाया है. इसमें हत्या के आठ, लूट के दो, बलात्कार के छह, पोक्सो एक्ट के दो, डायन बिसाही अधिनियम के तहत एक अपराधी को सजा मिली है.

Next Article

Exit mobile version