भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार, आउट ऑफ टाउन होटल में एसपी ने की छापेमारी

बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने शनिवार की देर रात लकड़ीगोला के नेशनल हाइवे के किनारे आउट ऑफ टाउन होटल में छापेमारी की. इस दौरान काफी संख्या में विभिन्न कंपनी की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गयी. पुलिस को देखकर होटल मालिक बीएसएल एलएच निवासी रमेश यादव पिछले दरवाजा से फरार होने में कामयाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 6:16 AM
बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने शनिवार की देर रात लकड़ीगोला के नेशनल हाइवे के किनारे आउट ऑफ टाउन होटल में छापेमारी की. इस दौरान काफी संख्या में विभिन्न कंपनी की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गयी. पुलिस को देखकर होटल मालिक बीएसएल एलएच निवासी रमेश यादव पिछले दरवाजा से फरार होने में कामयाब हो गया.
मौके से होटल का वेटर चंदनकियारी के ग्राम भेंडरा निवासी विकास गोराई (22 वर्ष), धनबाद जिला के थाना जोड़ापोखर, ग्राम भांगा निवासी रोहित हरी (19 वर्ष) व राजू शर्मा को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने लाइन होटल में बैठकर शराब पीते हुए भी लगभग नौ लोगों को पकड़ा. इन्हें बाद में रविवार को बांड भरवा कर बीएस सिटी थाना से छोड़ दिया गया.
होटल का डीबीआर व कंप्यूटर मॉनीटर जब्त : लाइन होटल से विभिन्न कंपनी के 50 पीस विदेशी शराब, बीयर 24 पीस, सोडा 26 पीस जब्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर व कंप्यूटर मॉनीटर भी जब्त किया है. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा ने अपने बयान पर दर्ज की है.
सिविल ड्रेस में पहुंचे एसपी से भी ग्राहकों ने मांगी शराब
शनिवार की रात दस बजे एसपी कार्तिक एस अचानक शहर के विभिन्न स्थानों पर जांच के लिये निकले थे. इस दौरान एसपी ने नया मोड़ ट्रैफिक पोस्ट के पास जांच अभियान चलाया और झोपड़ीनुमा होटल में अवैध शराब की जांच की. इसके बाद एसपी हाइवे होते हुए बालीडीह जा रहे थे. एसपी को गुप्त सूचना मिली की आउट ऑफ टाउन होटल में अवैध तरीके से अवैध शराब का धंधा होता था.
सूचना पाकर रात 11 बजे एसपी अचानक सिविल ड्रेस में आउट ऑफ टाउन होटल की जांच करने पहुंच गये. एसपी सिविल ड्रेस में थे. इस कारण ग्राहक उन्हें नहीं पहचान पाये. एसपी जब होटल के काउंटर की जांच कर रहे थे. इस दौरान कुछ ग्राहक बाहर से आकर उनसे शराब की मांग की और शराब की कीमत पूछी. एसपी के बॉडीगार्ड ने उन ग्राहकों को हटाया.

Next Article

Exit mobile version