दुख भरा गाना का मैसेज भेजा और कर ली आत्महत्या

चास : चास थाना क्षेत्र के भवानीपुर साइड टोला सांगजोरी निवासी शिक्षक हरगोविंद शर्मा के इकलौते पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ टिंकू शर्मा (22 वर्ष) ने बुधवार की देर रात को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने अपने दोस्तों को व्हाटसएप पर दुख भरा गाना भेजा. इसके बाद टूटे शीशा से अपने बायें हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 7:13 AM
चास : चास थाना क्षेत्र के भवानीपुर साइड टोला सांगजोरी निवासी शिक्षक हरगोविंद शर्मा के इकलौते पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ टिंकू शर्मा (22 वर्ष) ने बुधवार की देर रात को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने अपने दोस्तों को व्हाटसएप पर दुख भरा गाना भेजा. इसके बाद टूटे शीशा से अपने बायें हाथ की नस काट ली और बेडशीट को पंखा में बांध कर फांसी लगा ली.
गुरुवार की सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो पिता उसे जगाने गये. काफी आवाज देने के बाद भी कमरे से कोई जवाब नहीं मिला. पिता ने अपने छोटे भाई को बुला कर दरवाजा किसी तरह से खोला और कमरे में पुत्र को फंदे पर लटका पाया. निजी विद्यालय के शिक्षक श्री शर्मा ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों और चास पुलिस को दी. पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव को उतारा. यूडी केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
दिल्ली में कर रहा था पढ़ाई : श्री शर्मा ने बताया कि प्रवीण दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था. दुर्गा पूजा के कारण एक सप्ताह पूर्व ही घर आया था. घर आने के बाद उसका व्यवहार सामान्य था. किसी प्रकार की समस्या के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. हां, एक-दो दिन से वह गुमसुम रह रहा था. कई बार पूछने पर भी कुछ नहीं बताया. श्री शर्मा की एक पुत्री चास में ही पढ़ाई करती है. इकलौते पुत्र को खोने के गम में मां बार-बार बेहोश हो रही थी. आस-पड़ोस के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे. मजदूर नेता संग्राम सिंह, कांग्रेस नेता जवाहरलाल महथा आदि भी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version