दुर्लभ डाक टिकटों से रूबरू हुए बच्चे, प्रधान डाकघर में डाक टिकट प्रदर्शनी
बोकारो : विश्व डाक सप्ताह के अवसर पर चौथे दिन शुक्रवार को प्रधान डाकघर में फिलाटेली दिवस मनाया गया. इस दौरान डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें बीएसएल हाइ स्कूल सेक्टर-2 डी के बच्चों को डाकघर में लगे टिकट संग्रह की प्रदर्शनी को दिखायी गयी. फिलाटेलिस्ट (टिकट संग्रहकर्ता) ज्योतिर्मय डे ने बच्चों को विभिन्न […]
बोकारो : विश्व डाक सप्ताह के अवसर पर चौथे दिन शुक्रवार को प्रधान डाकघर में फिलाटेली दिवस मनाया गया. इस दौरान डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें बीएसएल हाइ स्कूल सेक्टर-2 डी के बच्चों को डाकघर में लगे टिकट संग्रह की प्रदर्शनी को दिखायी गयी. फिलाटेलिस्ट (टिकट संग्रहकर्ता) ज्योतिर्मय डे ने बच्चों को विभिन्न देशों की अलग-अलग थीम की डाक टिकटों के इतिहास से रूबरू कराया.
डाकपाल सोमनाथ मित्रा ने बताया : डाक टिकट के बारे में बच्चों को भी जानना चाहिए. डाक टिकटों से बच्चों की जानकारी बढ़ती है. उन्होंने कहा : दुर्लभ डाक टिकट किसी खजाने से कम नहीं होते हैं. यह जितने पुराने होते हैं, उसकी कीमत उतनी अधिक मिलती है. मौके पर विपिन कुमार सिन्हा, देवी प्रसाद चटर्जी, राजीव रंजन, श्रेया प्रसाद, केके उपाध्याय आदि मौजूद थे.