हरिलाल-सुंदरलाल बने ईमानदारी की मिसाल, मुसाफिर का लैपटॉप समेत कीमती सामान लौटाया

बोकारो : अगर बेईमानी करूंगा तो घरवालों को चेहरा कैसे दिखाऊंगा. बेईमानी से पैसा तो कमाया जा सकता है, बच्चों को ईमान नहीं सिखाया जा सकता. कुछ ऐसी ही बात करते हुए ऑटो चालक हरिलाल प्रसाद ईमानदारी का मिसाल बने. हरिलाल ने मुसाफिर शाहिम खान का लैपटॉप व अन्य कीमती सामान लौटाया. दरसअल, सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 5:17 AM
बोकारो : अगर बेईमानी करूंगा तो घरवालों को चेहरा कैसे दिखाऊंगा. बेईमानी से पैसा तो कमाया जा सकता है, बच्चों को ईमान नहीं सिखाया जा सकता. कुछ ऐसी ही बात करते हुए ऑटो चालक हरिलाल प्रसाद ईमानदारी का मिसाल बने. हरिलाल ने मुसाफिर शाहिम खान का लैपटॉप व अन्य कीमती सामान लौटाया.
दरसअल, सोमवार को शाहिम खान बोकारो स्टेशन से सिटी सेंटर-04 स्थित राजेंद्र रेसीडेंसी आ रहे थे. सफर के लिए स्टेशन से ऑटो किराया पर लिया. होटल पहुंच कर शाहिम ने सामान ऑटो से उतारा, लेकिन एक बैग छूट गया. राजेंद्र रेसिडेंसी-04 से बोकारो स्टेशन लौटने के दौरान ऑटो चालक हरिलाल प्रसाद सिवनडीह में दुकान पर दवा लेने के लिए रूके. इसी क्रम में हरिलाल की नजर बैग पर पड़ी. हरिलाल बिना देर किये राजेंद्र रेसिडेंसी वापस आये. संचालक राजेंद्र विश्वकर्मा से संपर्क किया. शाहिम को बैग वापस लौटाया.
बगिया के सुंदरलाल ने लौटाया कपड़ा
कसमार. कसमार प्रखंड की बगदा पंचायत अंतर्गत अजया गांव निवासी सुंदरलाल महतो ने रविवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की. करीब पांच हजार रुपये का नया कपड़ा उन्हें गिरा मिला था. उसे खरीदार को उन्होंने वापस किया. मुंगो निवासी दिनेश कुमार ठाकुर खैराचातर स्थित गीता शॉपिंग सेंटर से दुर्गा पूजा का कपड़ा खरीद कर बाइक से ले जा रहे थे, जो बगदा में कहीं गिर गया रहा.
यह कपड़ा सुंदर टेंट हाउस के सुंदरलाल महतो व इनके कर्मचारियों को मिला. सुंदरलाल ने कपड़ा के झोला में गीता शॉपिंग सेंटर नाम देखकर दुकान मालिक से संपर्क किया. दुकान मालिक प्रेमजीत में बताया कि यह कपड़ा दिनेश ठाकुर ने खरीदा है. इधर कपड़ा खोने से चिंतित परेशान श्री ठाकुर को संपर्क कर रविवार देर शाम को कपड़ा लौटा दिया. श्री ठाकुर ने सुंदरलाल की ईमानदारी की तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version